महत्वपूर्ण ब्यक्तियों के गुरु के नाम – Name of guru of important persons

किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व के गुरु कौन थे या उन्होंने किसको अपना गुरु मान रखा था। इस गुरु संबंधी सामान्य ज्ञान पर अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही क्विज प्रोग्रामों में कई सवाल पूछे जाते है जैसे-कर्ण के गुरु कौन थे, कबीर के गुरु कौन थे, गौतम बुद्ध के गुरु कौन थे, भगवान परशुराम के गुरु कौन थे आदि। इसके लिए आपको पहले उनकी जीवनी पढ़नी पड़ेगी तभी आपको उनके गुरु का ज्ञान हो सकेगा। आपकी इस समस्या को हल करते हुए हम यहां पूछे जाने वाले और गूगल पर सर्वाधिक सर्च होने वाले प्रश्नों की सूची आपके लिए दे रहे है। इसे अच्छी तरह रटकर आप अपने 2 नंबर पक्के कर सकते है।

अन्य पोस्ट :- 325 पर्यायवाची शब्द सूची हिंदी में – Paryayvachi Shabd in hindi

  • अकबर के गुरु कौन थे? – बैरम खां
  • अब्दुल कलाम के गुरु कौन थे? – मुलायम सिंद यादव
  • अशोक के गुरु कौन थे? – जनसान
  • असुरों के गुरु कौन थे? – शुक्राचार्य
  • आधार के गुरु कौन थे? – लालक चेतन्य
  • आल्हा ऊदल के गुरु कौन थे? – गोरखनाथ जी
  • एकलव्य के गुरु कौन थे? – द्रोणाचार्य
  • कबीर दास के गुरु कौन थे? – रामांनद जी
  • कर्ण के गुरु कौन थे? – परशुराम
  • कालिदास के गुरु कौन थे? – विद्योत्तमा
  • कुतुबन के गुरु कौन थे? – हुसेनशाह शाहे-वक्त
  • कृष्ण और सुदामा के गुरु कौन थे? – द्रोणाचार्य
  • कृष्ण भगवान के गुरु कौन थे? – द्रोणाचार्य
  • गांधी जी के धार्मिक गुरु कौन थे? – श्रीमद रामचंद्र
  • गुरु रविदास के गुरु कौन थे? – रामानंद
  • गोगाजी के गुरु कौन थे? – गोरक्षनाथ
  • गोस्वामी तुलसीदास के गुरु कौन थे? – नरसिंह चौधरी
  • चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु कौन थे? – चाणक्य
  • छत्रपति शिवाजी के गुरु कौन थे? – समर्थ स्वामी रामदास
  • तुलसीदास के गुरु कौन थे? – नरहरिदास
  • दशरथ के गुरु कौन थे? – ब्रह्मर्षि वशिष्ठ
  • दादू दयाल के गुरु कौन थे? – वृद्धानंद जी
  • दुर्योधन के गुरु कौन थे? – द्रोणाचार्य
  • नंददास के गुरु कौन थे? – ‎गोसाईं विट्ठलनाथ
  • नाभादास के गुरु कौन थे? – अग्रदास
  • नामदेव के गुरु कौन थे? – विसोबा खेचर
  • नारद के गुरु कौन थे? – कालू झिमर
  • परशुराम के गुरु कौन थे? – भगवान शिव
  • पांडवों के गुरु कौन थे? – द्रोणाचार्य
  • पाइथागोरस के गुरु कौन थे? – अनेक्जिमेंडर
  • प्रह्लाद के गुरु कौन थे? – शुक्राचार्य
  • बजरंगबली के गुरु कौन थे? – भगवान सूर्य
  • भगवान के गुरु कौन थे? – सांदीपनि
  • भगवान परशुराम के गुरु कौन थे? – भगवान शिव
  • भगवान बुद्ध के गुरु कौन थे? – विश्वामित्र
  • भगवान राम के गुरु कौन थे? – वशिष्ठ
  • भगवान शिव के गुरु कौन थे? – अध्यात्मिक
  • भवभूति के गुरु कौन थे? – ज्ञाननिधि
  • भीम के गुरु कौन थे? – परशुराम
  • भीष्म पितामह के गुरु कौन थे? – परशुराम
  • मंडन मिश्र के गुरु कौन थे? – शंकराचार्य
  • महात्मा गांधी के गुरु कौन थे? – श्रीमद रामचंद्र
  • महादेव के गुरु कौन थे? – अध्यात्मिक
  • महाभारत में कर्ण के गुरु कौन थे? – परशुराम
  • महाराणा प्रताप के गुरु कौन थे? – ‎राघवेन्द्र
  • मीराबाई के गुरु कौन थे – भक्त रविदासजी
  • योगी आदित्यनाथ के गुरु कौन थे? – गोरखनाथ जी
  • रविदास जी के गुरु कौन थे? – रामानंद
  • राक्षसों के गुरु कौन थे? – शुक्राचार्य
  • राजा जनक के गुरु कौन थे? – अष्टावक्र
  • राम के गुरु कौन थे? – वशिष्ठ
  • राम लक्ष्मण के गुरु कौन थे? – वशिष्ठ
  • रामानंद के गुरु कौन थे? – राघवानन्द
  • रामानुजाचार्य के गुरु कौन थे? – यादव प्रकाश
  • विवेकानंद के गुरु कौन थे? – रामकृष्ण परमहंस
  • शंकर के गुरु कौन थे? – अध्यात्मिक
  • शनि के गुरु कौन थे? – भगवान शिव
  • शिवजी के धार्मिक गुरु कौन थे? – अध्यात्मिक
  • श्री कृष्ण के गुरु कौन थे? – द्रोणाचार्य
  • श्री राम के गुरु कौन थे? – वशिष्ठ
  • संत कबीर के गुरु कौन थे? – रामांनद जी
  • संत रविदास के गुरु कौन थे? – स्वामी रामानन्द
  • सम्राट अशोक के गुरु कौन थे? – जनसान
  • सिक्खों के नौवें गुरु कौन थे? – तेगबहादुर
  • सिखों के अंतिम गुरु कौन थे? – नानक देव
  • सिखों के तीसरे गुरु कौन थे? – अमर दास
  • सिखों के प्रथम गुरु कौन थे? – नानक देव
  • सुदामा के गुरु कौन थे? – द्रोणाचार्य
  • स्वामी आधार चेतन के गुरु कौन थे? – लालक चेतन्य
  • स्वामी विवेकानंद के गुरु कौन थे? – रामकृष्ण देव
  • हनुमान जी के गुरु कौन थे? – सूर्य देव

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा ? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य दें। अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप अवश्य पूछे। धन्यवाद !

About the author

Sandeep Kumar

नमस्ते! मैं Sandeep Kumar हूं। मै आपको यहां सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी देता हूँ । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, आर्मी, आईबीपीएस या किसी भी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया vefeedbio@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

You may Also Read Simran!!!