Bihar Health Department Bharti 2020 – बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020 – बिहार सरकार सभी बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ( State Health Society, Bihar ) की तरफ से लैब टेक्नीशियन ( Lab Technician) एवं ए.एन.एम. ( ANM) के 600 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Bihar Health Department Bharti 2020 -इस रोजगार से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा। आवेदन करने से पहले एक बार विभागीय विज्ञापन को अवश्य पढ़ें।
NaukriName इस रोजगार वेबसाइट पर रोज नए-नए सरकारी नौकरी से सम्बंधित अपडेट के बारे में जानकारी दी जाती है। इसे सभी सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोस्तों के साथ शेयर करें।
Bihar Health Department Bharti 2020
Bihar Health Department Bharti
विभाग का नाम (Name Of Department) | राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ( State Health Society, Bihar ) |
पद का नाम (Post Name) | लैब टेक्नीशियन ( Lab Technician) एवं ए.एन.एम. (ANM) |
पद संख्या (Number Of Posts) | 600 पद |
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date ) | 30 दिसंबर 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) | 20 जनवरी 2020 |
आवेदन प्रक्रिया (Application Mode) | ऑनलाइन (Online) |
नौकरी करने का स्थान (Job Location) | पूरे बिहार में कहीं भी |
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Site) | http://164.100.130.11:8092/index.aspx |
अन्य नौकरी नाम :- Bihar Police Enforcement Sub Inspector Recriutment 2020 – बिहार पुलिस प्रवर्तन अवर निरीक्षक भर्ती 2020
आयु सीमा ( Age Limit)
इस Bihar Health Department Bharti के लिए दिनांक – 01.01.20 तक सभी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवम अधिकतम आयु 37 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु संबंधी में छूट संबंधी जानकारी के लिए निचे दिए गए तालिका को देखे।
कोटि | अधिकतम उम्र |
Unreserved / EWS (Male) | 37 Years |
Unreserved / EWS (Female) | 40 Years |
BC / MBC (Male&Female) | 40 Years |
SC / ST (Male&Female) | 42 Years |
कुल पदों का विवरण ( Total Number Of Posts)
पद का नाम | संख्या |
लैब टेक्नीशियन ( Lab Technician) | 100 पद |
ए.एन.एम. (ANM) | 500 पद |
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification):-
Bihar health department bharti के अंतर्गत अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान किया गया है।
1. लैब टेक्नीशियन ( Lab Technician) :- swastha vibhag bharti 2020 के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2/ l.Sc (Biology) के साथ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (Medical Laboratory Technician) में डिप्लोमा होना चाहिए।
2. ए.एन.एम. (ANM) :- भारत के किसी मान्यता प्राप्त ए.एन.एम. प्रशिक्षण संस्थान से Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) ट्रेनिंग कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही साथ सभी अभ्यर्थियों को “Bihar Nurses Registration Council” मे रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
परीक्षा शुल्क
कोटि | पुरुष | महिला |
General | 500/- | 250/- |
EWS/BC/MBC | 500/- | 250/- |
SC/ST (Bihar Domicile) | 250/- | 250/- |
PH | 250/- | 250/- |
चयन प्रक्रिया ( Selection Process)
इस Bihar Health Department Bharti के लिए लिखित परीक्षा (Written Test) एवम मेरिट लिस्ट (Merit List) में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा ।

भर्ती का आधार (Recruitment Basis)
- यह नियोजन पूर्णतः संविदा के आधार पर 11 माह के लिए किया जाएगा। संतोषप्रद कार्य रहने पर संविदा अवधि का विस्तार 60 वर्ष की आयु तक के लिए या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अंतर्गत ROP में उक्त पद की स्वीकृति होने एवं राशि उपलब्ध रहने में जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए विस्तार किया जाएगा।
- संविदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जाएंगे और सरकारी सेवक को अनुमान्य किसी भी सुविधा की भी हकदार नहीं होंगे। संविदा के आधार पर नियोजन के बाद सरकारी सेवा में नियमितीकरण का उनका कोई भी दवा मान्य नहीं होगा।
- इस भर्ती के अंतर्गत किसी भी स्थान पर नियोजन का अधिकार राज्य स्वास्थ समिति बिहार ( State Health Society, Bihar ) के पास सुरक्षित रहेगा।
विभागीय विज्ञापन / महत्वपूर्ण लिंक @
ऑनलाइन आवेदन (Online Application) | Click Here |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन(Official Notification) | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) | Click Here |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | Click Here |
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे | Click Here |
निवेदन – हमारा यह वेबसाइट पूरी तरह से सरकारी नौकरी अपडेट पर आधारित है। इस वेबसाइट (www.naukriname.com) पर रोज नए-नए सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी दी जाती है। हमारा पूरा प्रयास रहता है की हम आपको सही जानकारी प्रदान करे। अगर यह वेबसाइट आपके कैरियर बनाने में सहयोग कर रही है तो आप अपने दोस्तों को इसके बारे में जरूर बताये। साथ ही साथ आप हमारे सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉलो कर ले ताकि आपको नए अपडेट सबसे पहले मिल सके। हम आपके सुखद एवं सफल भविष्य कामना करते है। धन्यवाद !!!