Bihar Amin Recruitment 2020 – बिहार अमीन भर्ती 2020 – बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) के द्वारा बिहार में अमीन के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अमीन पोस्ट के लिए कुल 1767 रिक्तियों को जारी किया गया है। सभी योग्य एवम इच्छुक अभ्यर्थी 23 दिसंबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस अधिसूचना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2020 है। Bihar Amin Recruitment 2020 – इस रोजगार से जुड़ी सारी जानकारी जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा। आवेदन करने से पहले एक बार विभागीय विज्ञापन को अवश्य पढ़ें।
NaukriName भारत की सबसे पहली हिंदी भाषा में रोजगार वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर रोज नए-नए सरकारी नौकरी से सम्बंधित अपडेट के बारे में जानकारी दी जाती है। इसे सभी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा अपने दोस्तों के भविष्य को उज्जवल करने में उनकी मदद करे।
Bihar Amin Recruitment 2020
Bihar Amin Recruitment
विभाग का नाम (Name Of Department) | बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) |
पद का नाम (Post Name) | अमीन (Amin) |
पद संख्या (Number Of Posts) | 1767 पद |
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date ) | 23 दिसंबर 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) | 22 जनवरी 2020 |
प्रस्तावित परीक्षा की तिथि C.B.T. | 15-02-2020 एवम 16-02-2020 |
आवेदन प्रक्रिया (Application Mode) | ऑनलाइन (Online) |
चयन प्रक्रिया (Selection Process) | C.B.T. लिखित परीक्षा (Written Test) / Interview |
नौकरी करने का स्थान (Job Location) | Across Bihar |
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Site) | https://bceceboard.bihar.gov.in/ |
अन्य नौकरी नाम :- Bihar Police Constable Driver Recruitment 2020 – बिहार सिपाही ड्राइवर भर्ती 2020
Chhatisgarh Police School Recruitment 2020 – छत्तीसगढ़ पुलिस पब्लिक स्कूल भर्ती 2020
पदों का विवरण ( Details of Posts):-
Category | Total Posts |
General | 680 |
OBC | 212 |
E-OBC | 320 |
SC | 288 |
ST | 33 |
BC-Female | 55 |
EWS | 179 |
Disabled Persons | 68 |
Freedom Fighter Reservation | 30 |
Total | 1767 |
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )- Bihar Amin Recruitment 2020 में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limits) – Bihar Amin Bharti पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिनांक 01.08.2019 अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए ऑफिसियल विज्ञापन (Advertisement) को देखें।
बिहार अमीन भर्ती 2020
ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) हेतु परीक्षा का विषय:-
- प्रतियोगिता परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें 2 भाग होंगे।
- प्रथम भाग में सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटना, सामान्य विज्ञान तथा सामान्य हिंदी :-50 अंक।
- द्वितीय भाग में :- सामान्य गणित 25 अंक।
- सभी प्रश्न इंटरमीडिएट स्तरीय वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकृति के होंगे।
- एक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
- भाषा का माध्यम अंग्रेजी / हिंदी होगा।
- परीक्षा के लिए कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी।
- परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी।
सैलरी (Salary) – 5200-20200 + Grade Pay 2000
परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee)–
Category | Application Fee |
Unreserved (UR)/ EWS/ EBC / BC (Male) | Rs.200/- |
Unreserved (UR)/ EWS/ EBC / BC (Female) | Rs.100/- |
SC/ST/DQ (Male / Female) | Rs.100/- |
आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस भर्ती Bihar Amin Recruitment के लिए सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
- रजिस्ट्रेशन के उपरांत User Id और Password डालकर अपने अकाउंट पर लॉगिन करें तथा Basic Details को भरें।
- शैक्षणिक योग्यता को भरे तथा Save & Next Button पर क्लिक करें।
- अपने कार्य अनुभव का विवरण भरे तथा Save & Next Button पर क्लिक करें।
- अगले भाग में अपना Photo, Signature and Document को अपलोड करें ।
- Preview your Application सेक्सन में आपने आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से जांच कर ले ।
- अंतिम भाग में उचित माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करें ।
विभागीय विज्ञापन / महत्वपूर्ण लिंक @
विभागीय विज्ञापन | Click Here |
ऑनलाइन आवेदन (Active) | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
सिलेबस | Click Here |
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े | Click Here |
Like Facebook Page | Click Here |
निवेदन – हमारा यह वेबसाइट पूरी तरह से सरकारी नौकरी अपडेट पर आधारित है। इस वेबसाइट (www.naukriname.com) पर रोज नए-नए सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी दी जाती है। हमारा पूरा प्रयास रहता है की हम आपको सही जानकारी प्रदान करे। अगर यह वेबसाइट आपके कैरियर बनाने में सहयोग कर रही है तो आप अपने दोस्तों को इसके बारे में जरूर बताये। साथ ही साथ आप हमारे सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉलो कर ले ताकि आपको नए अपडेट सबसे पहले मिल सके। हम आपके सुखद एवं सफल भविष्य कामना करते है। धन्यवाद !!!