Delhi Police Head Constable Bharti 2020 – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल भर्ती 2020

Delhi Police Head Constable Bharti 2020 – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल भर्ती 2020 – दिल्ली पुलिस के द्वारा 649 हेड कॉन्स्टेबल (Assistant Wireless Operator/ Tele-Printer Operator) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 दिसंबर 2019 से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2020 होगी। सभी योग्य एवं शिक्षक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदनDelhi Police को कर दे। अंतिम तिथि के बाद Delhi Police Head Constable Bharti 2020 के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। Delhi Police Head Constable Notification 2020 – इस रोजगार से जुड़ी सारी जानकारी जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा। आवेदन करने से पहले एक बार विभागीय विज्ञापन को अवश्य पढ़ें।

NaukriName भारत की सबसे पहली हिंदी भाषा में रोजगार वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर रोज नए-नए सरकारी नौकरी से सम्बंधित अपडेट के बारे में जानकारी दी जाती है। इसे सभी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा अपने दोस्तों के भविष्य को उज्जवल करने में उनकी मदद करे।

Delhi Police Head Constable Bharti 2020

विभाग का नाम (Name Of Department) Delhi Police ( दिल्ली पुलिस )
पद का नाम (Post Name) हेड कॉन्स्टेबल – Head Constable (Assistant Wireless Operator/ Tele-Printer Operator)
पद संख्या (Number Of Posts) 649 पद
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date ) 28 दिसंबर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) 27 जनवरी 2020
आवेदन प्रक्रिया (Application Mode)ऑनलाइन (Online)
चयन प्रक्रिया (Selection Process)1. Computer Based Examination (CBT)
2. PE & MT
3. Trade Test
4. Test of Computer Proficiency
नौकरी करने का स्थान (Job Location) पूरे दिल्ली में कहीं भी
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Site)https://delhipolice.nic.in

अन्य नौकरी नाम :- Assam Police Constable Recruitment 2020 – असम पुलिस सिपाही भर्ती 2020

Indian Airforce Airmen Recruitment 2020 – भारतीय वायुसेना एयरमैन भर्ती 2020

शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )- Delhi Police Head Constable Bharti 2020 के लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को देखें।

आयु सीमा (Age Limits) –  Delhi Police Head Constable Bharti 2020 – पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु संबंधी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट (Advertisement) को देखें ।

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल भर्ती 2020

सैलरी (Salary) – इन पदों पर नियुक्ति के उपरांत अभ्यर्थी को Rs.25,500 to Rs.81,100/- Per Month के अनुसार सैलरी दिया जाएगा।

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee)

CategoryApplication Fee
UR/ OBC candidates Rs.100/-.
SC/ ST Nil/-.
Female candidates Nil/-.

आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस भर्ती Assam Irrigation Department Recruitment के लिए सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • 28 दिसंबर 2019 से दिल्ली पुलिस की आधिकारिक साइट @ delhipolice.nic.in देखें।
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं अब, हेड कॉन्स्टेबल (सहायक वायरलेस ऑपरेटर, टेली प्रिंटर ऑपरेटर) ग्रुप सी के लिए विज्ञापन खोजें।
  • कुल विवरण के माध्यम से खोलें और जाएं। और फिर यदि आप पात्र हैं, तो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
  • कुल विवरण पुनः जाँचें। और फिर समापन तिथि से पहले इसे जमा करें।

विभागीय विज्ञापन / महत्वपूर्ण लिंक @

विभागीय विज्ञापनClick Here
ऑनलाइन आवेदनClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेClick Here
Like Facebook PageClick Here

निवेदन –  हमारा यह वेबसाइट पूरी तरह से सरकारी नौकरी अपडेट पर आधारित है। इस वेबसाइट  (www.naukriname.com) पर रोज नए-नए सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी दी जाती है। हमारा पूरा प्रयास रहता है की हम आपको सही जानकारी प्रदान करे। अगर यह वेबसाइट आपके कैरियर बनाने में सहयोग कर रही है तो आप अपने दोस्तों को इसके बारे में जरूर बताये। साथ ही साथ आप हमारे सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉलो कर ले ताकि आपको नए अपडेट सबसे पहले मिल सके। हम आपके सुखद एवं सफल भविष्य कामना करते है। धन्यवाद !!!

About the author

Sandeep Kumar

नमस्ते! मैं Sandeep Kumar हूं। मै आपको यहां सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी देता हूँ । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, आर्मी, आईबीपीएस या किसी भी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया vefeedbio@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

You may Also Read Simran!!!